Wednesday, March 5, 2014


सकल घरेलू उत्पाद- एक वर्ष में उत्पादित

सभी वस्तुओं का अंतिम मौद्रिक मुल्य उसका सकल

घरेलू उत्पाद (GDP)

1. जीडीपी में होने
वाला वार्षिक प्रतिशत परिवर्तन
ही किसी अर्थव्यवस्था की
वृद्घि दर (Growth Rate) है।
2. यह किसी अर्थव्यवस्था की आंतरिक
शक्ति को दर्शाता है।
3. यह
अर्थव्यवस्था की उत्पादकता की मात्रा का
अनुमान देता है-गुणात्मकता के तत्व को यह दर्शा पाता है।
4. दस अवधारण का प्रयोग तुलनात्मक अर्थशास्त्र में आर्थिक
अध्ययनों के लिए किया जाता है।
शुद्घ घरेलू उत्पाद- शुद्घ घरेलू उत्पाद
किसी अर्थव्यवस्था का वह
जीडीपी है, जिसमें से एक
वर्ष के घिसावटïïï-टूट और फूट को बाद करके प्राप्त किया जाता है।
जिसका कारण उनका घिसना या टूटना फूटना होता है। यह एक तरह
से शुद्घ जीडीपी है।
सकल राष्टरीय उत्पाद-
किसी अर्थव्यवस्था द्वारा एक वर्ष में उत्पादित वस्तुओं
एंव सेवाओं के अंतिम मौद्रिक मूल्य में जब उस वर्ष के उसके
विदेशों से आय को जोडते हैं ,जो आय का आकलन होता है, उसे
सकल राष्ट्रीय उत्पाद कहा जाता है।
निबल राष्टरीय उत्पाद-
किसी अर्थव्यवस्था द्वारा उत्पादित एक वर्ष के
सभी वस्तुओं के अंतिम मौद्रिक मूल्य में विदेशों से आय
को जोड़कर और घिसावट घटाकर करके जो आय
की राशि बचती है, उसे शुद्घ
राष्टरीय उत्पाद कहा जाता है।
कर और राष्टरीय कर- किसी देश के
उत्पादनकर्ताओं में सरकार भी एक घटक है,
जो प्रत्यक्ष उत्पादन (सरकारी कंपनियों द्वारा) के
अतिरिक्त करों से भी आय अर्जित
करती है। इन
करों की राष्टरीय आय में
गणना की विधि इस प्रकार है-
प्रत्यक्ष कर- प्रत्यक्ष कर (आय कर, संगठन कर आदि) कर
दाता अपनी आय के एक हिस्से से अदा करता है, जिस
कारण वह राष्टरीय आय में स्वयं जुड़ा होता है।
अप्रत्यक्ष कर- अप्रत्यक्ष कर करों (उत्पादन कर, मूल्य वर्धित
कर बिक्री कर आदि)का भुगतान
करदाता अपनी आय से करता है लेकिन अगर सरकार इसे
अपनी राष्टरीय आय में पुन: जोड़े तो यह
पुनरावृत्ति हो जाएगी। अत: राष्टरीय आय
(साधन लागत) में से अप्रत्यक्ष करों को गणना घटा दिया जाता है।
मुद्रास्फीती- महंगाई आम
आदमी को सबसे प्रभावित करने वाली सबसे
विदित आर्थिक अवधारणा है। भारत में यह एक
काफी संवेदनशील मुद्दा रहा है।
परिभाषा- मूल्य स्तरों में होने वाला सतत
वृद्घि मुद्रास्फीति है। आम बोल-चाल
की भाषा में मुद्रास्फीति, मंहगाई है। लेकिन
सिद्घांतत :
मूल्यों का गिरना भी मुद्रास्फीति है।
आवासीय मूल्य सूचकांक- भवन निर्माण उद्योग में बाजार
संबंधी पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से सरकार
द्वारा आवासीय मूल्य सूचकांक के निर्माण पर कार्य
किया जा रहा था। 9 जुलाई 2007 को सरकार द्वारा इस प्रकार के एक
सूचकांक की घोषणा की गई। एन.एच.
बी. रेजीडेक्स नामक सूचकांक का विकास
देश के आवासीय ऋण नियामक राष्टï्रीय
आवास बैंक द्वारा किया गया है। अभी इसे पायलट स्वरूप
देश के पांच शहरों के लिए जारी किया गया है- बेंगलुरू,
भोपाल, दिल्ली, कोलकत्ता और मुम्बई। इसके
द्वारा पांचों शहरों का पांच वर्षों (2000-05) के स्थानीय
स्तर के सूचकांकों का निरूपण किया जाता है।
ट्रेजरी बिल- वर्ष 1986 में प्रारंभ किए गए इस
संघटक का उपयोग सरकार करती है। इसमें आज 91
और 182 दिवसीय ञ्जक्चह्य का संचयन है (14
और 364 दिवसीय ञ्जक्चह्य को मई 2001 में
निरस्त कर दिया गया)।
कॉल मुद्रा बाजार- वर्ष 1992 से शुरू हुआ यह बाजार अंतर-बैंक
संघटक है।
जमा प्रमाण पत्र- वर्ष 1989 में प्रारंभ किया गया मुद्रा बाजार
का यह संगठन बैंकों के लिए है।
वाणिज्यिक बिल- 1990 में संगठित इस संगठक का उपयोग संगठित
क्षेत्र के द्वारा किया जाता है।
वाणिज्यिक पेपर- वर्ष 1990 में संगठित इस संगठन का उपयोग गैर
बैंकिंग वित्त कंपनियों एंव अखिल
भारती वित्तीय संस्थानों के
द्वारा ‘प्रोमिसरी नोट्सÓ के रूप में किया जाता है।
रिपो-रेडी फारवर्ड लेन देन- वर्ष 1993 में संगठित इस
संगठन में उपरोक्त सभी वर्गों को उपयोग
की अनुमति है। व्यक्तिगत स्तर पर उपयोग के लिए
ऐसा कोई मुद्रा बाजार का संघटन विकसित
नहीं किया गया है। वैसे सरकारी और
निजी बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाला क्रेडिट कार्ड
इस श्रेणी में आता है। क्रेडिट कार्ड वास्तव में
मुद्रा बाजार और पूंजी बाजार
दोनों ही का किसी व्यक्ति के स्तर का एक
संगठन है।
अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान-
1. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम
2. भारतीय औद्योगिक साख एंव निवेश निगम
3.भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
4. भारतीय लद्यु औद्योगिक विकास बैंक
5.भारतीय औद्योगिक निवेश बैंक
भारत में तीन निवेश संस्थान प्रमुख हैं-
1. भारतीय जीवन बीमा निगम
(रुढ्ढष्ट)1956
2. भारतीय साधारण बीमा निगम(त्रढ्ढष्ट)
1971
3. भारतीय यूनिट ट्रस्ट(ञ्जढ्ढ)1964
राष्टरीय शेयर बाजार- मुंबई स्टाक एक्सचेंज भारत
का सबसे पुराना स्टाक एक्सचेंज है। राष्टरीय
एक्सचेंज का मुख्यालय मुंबई के वर्ली में है। मुंबई
स्टाक एक्सचेंज के 30 अत्यधिक संवेदनशील शेयरों के
मूल्यसूचकांक को संवेदी सूचकांक (SENSEX
Sensitive Index) कहते हैं। इस बाजार में 27 मई 1994
को दो नए शेयर मूल्य सूचकांक चालू किए गए
बीएससी-200 और डालेक्स।
बीएससी 200 इसमें 85 विशिष्टï ए
श्रेणी और 115 अविशिष्ट
बी श्रेणी के कुल 200 प्रमुख कंपनियों के
शेयरों को शामिल किया गया है, जिसमें 21 सार्वजनिक उपक्रमों के
शेयर भी शमिल हैं।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)-
पूंजी बाजार में निवेश को संरक्षण प्रदान करने
तथा निवेशों में विश्वास की भावना उत्पन्न करने के
उद्देश्य से 1988 स्श्वक्चढ्ढ में
की स्थापना की गई और 1992 में एक
अधिनियम द्वारा इस संस्था को वैधानिक दर्जा प्रदान कर दिया गया।
इसका मुख्यालय मुंबई में है और क्षेत्रीय कार्यालय
कोलकत्ता दिल्ली और चेन्नै में है।
प्रत्यक्ष कर प्रणाली- केंद्र सरकार के बजट में
मुख्य प्रत्यक्ष कर आय कर (इन्कम टैक्स) और निगम कर
(कॉरपोरेट कर) है। आय कर का आधार जहां वार्षिक व्यक्तिगत
आय है, वहीं निगम कर का आधार निगमों का वार्षिक
लाभ है।
अप्रत्यक्ष कर प्रणाली- अप्रत्यक्ष करों के संबंध में
महत्वपूर्ण समस्या यह है कि इन करों को किस आधार पर अर्थात
किस प्रणाली से आरोपित किया जाय।
मूल्य वृद्घित कर (वैट)- किसी भी वस्तु
अथवा सेवा के उत्पादन में वितरण के प्रत्येक स्तर पर वस्तुओं एंव
सेवाओं के मूल्य में होने वाली वृद्घि पर यदि कर
लगाया जाता है तो यह प्रणाली मूल्य वृद्र्घित कर
प्रणाली कहा जाता है।
प्लास्टिक मनी- प्लास्टिक मनी से तात्पर्य
विभिन्न बैंकों, वित्तीय
संस्थानों द्वारा जारी की जाने
वाली क्रेडिट कार्ड से है।
नेट बैकिंग- इंटरनेट द्वारा घर बैठे बैंकिंग कार्यों का संचालन नेट बैंकिग
कहलाता है।
लीड बैंक योजना- 1969 में इस योजना से देश के
प्रत्येक जिले में बैंक शाखाओं की संख्या के आधार पर
एक बैंक को लीड बैंक घोषित किया जाता है।
चेक- चेक एक प्रकार का बिल ऑफ एक्सचेंज
होती है। जो एक निर्दिष्ट बैंक के ऊपर आहरित
होती है।
विनमय पत्र- यह एक ऐसा लिखित विपत्र है
जो किसी व्यक्ति को यह शर्त रहित आज्ञा देता है
कि वह एक निश्चित धन राशि किसी व्यक्ति विशेष
या उसके आदेशानुसार किसी व्यक्ति को भुगतान कर दे।
डी-मैट अकाउंट- यह एक प्रकार का बैंक खाता है
जहां रुपयों की जगह शेयर व बॉन्ड रखे जाते हैं।
हालमार्क - स्वर्णाभूषण गुणवत्ता निर्धारण करने के लिए
भारतीय मानक ब्यूरो ने हालमार्क योजना 2000 में
प्रारम्भ की।
एम्बार्गो- यह एक व्यापार प्रतिबंध है जिसके अंर्तगत एक या कई
राष्ट्र मिलकर दूसरें देशों के साथ अपना पूरा व्यापार बंद कर देते हैं।
हवाला- हवाला, विदेशी विनमय चैनलों के समनांतर एक
प्रणाली है। जिसमें भुगतान घरेलू मुद्रा में व इसके बदले
में विदेशों में विदेशी मुद्रा में
आपूर्ति की जाती है।
स्वीट शेयर- इ वे शेयर जो कंपनी के
कर्मचारी किसी को रियायती दरों में
उपलब्ध कराते हैं।
अनौपचारिक क्षेत्र- विकासशील देशों में लोग छोटे
मोटे,श्रमप्रधान व्यवसायों में लगे होते हैं।
जो सरकारी आंकड़ों में सूचीबद्ध
भी नहीं होते। अनौपचारिक या असंगठित
क्षेत्र कहलाता है।
क्लोजिंग स्टॉक- वह माल जो व्यापार वर्ष के अंत में प्रयोग होने से
बच जाता है।
मूर्त संपत्तियां- वे संपत्तियां जो अचल या स्थाई
होती है। जैसे मकान,भूमि व बाकी भौतिक
सम्पत्तियां।
गिल्ड एज बाजार- इसके अंर्तगत क्रय विक्रय की जाने
वाली प्रतिभूतियों को सरकारी समर्थन
मिलता है। भारत में प्रतिभूतियों का क्रय विक्रय का काम
आरबीआई के माध्यम से होता है।
काला धन- जिस धन पर प्रत्यक्ष कर
नहीं दिया जाता उसे काला धन कहते हैं।
ब्रिज लोन- जब कोइ
कंपनी अपनी पूंजी के विस्तार
के लिए अपने नए शेयर व डिबेंचर्स जारी करता है।
कंपनी को इस दौरान पूंजी जुटाने में
काफी समय लगता है। इस दौरान धन
की कमी पूरी करने के लिए
कंपनी बैंको से अल्पअवधि ऋण लेती हैं
जिन्हे ब्रिज लोन कहते हैं।
हार्ड करेंसी- अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस
मुद्रा की आपूर्ति की तुलना में मांग अधिक
रहती है। हार्ड
करेंसी कहलाती है। जैसे डॉलर,यूरो,पौंड
आदि।
सॉफ्ट लोन- जिस ऋण को कम ब्याज व लंबी भुगतान
अवधि जैसी आसान शर्तों पर उपलब्ध
कराया जाता है,सॉफ्ट लोन कहलाता है।
संपत्ति कर- किसी व्यक्ति द्वारा संचित संपत्ति के आधार
पर लगने वाले कर को संपत्ति कर कहते हैं।
बौद्धिक संपदा- मानव की वह संपत्ति जो उसके स्वयं
के बौद्धिक क्षमताओं द्वारा तैयार
की जाती है। जैसे नवीन
सिद्धांत, नई खोजें,साहित्य, कलात्मक रचनाएं।
ब्लू चिप- वे कंपनियां जिनकी बाजार में
अच्छी साख होती है। उनके शेयर
खरीदने पर नुकसान संभावनाएं कम से कम हों। ब्लू चिप
कंपनी कहलाती हैं।
ग्रेशम का नियम- ‘यदि किसी समय बाजार में
अच्छी व बुरी मुद्राएं दोनों एक साथ चल
रहीं होंं तो बुरी मुद्रा अच्छी
मुद्रा को चलन से बाहर कर देती है।’
गोल्ड - हर देश का स्वर्ण मान अलग अलग होता है। प्रत्येक
देश चल रही कुल मुद्रा की तुलना में एक
तय स्वर्ण भंडार रखता है। गोल्ड स्टैडर्ड कहलाता है।
कोर सेक्टर- औद्योगिक विकास हेतु कुछ आधारभूत
उद्योगों की जरूरत होती है,जैसे
सीमेंट,लोहा,इस्पात आदि। इन उद्योगों को कोर सेक्टर
कहा जाता है।
एग्रोनामिक्स- यह किसी श्रमिक
की कार्यक्षमता व उनके द्वारा किए जाने वाले वास्तविक
कार्यों के मध्य संबधों का अध्ययन एग्रोनामिक्स
कहलाती है। इसके अध्ययन का उद्देश्य कार्य
क्षमता में वृद्वि होती है।
उत्पाद संघ(कार्टेल)- किसी उत्पाद के उत्पादकर्ताओं
के संघ को उत्पाद संघ या कार्टेल कहते हैं।
मोनोपॉली- किसी वस्तु के उत्पादन व व्यापार
पर एक व्यक्ति, संस्था या समूह के एकाधिकार
को मोनोपॉली कहते हैं।
म्यचुअल फंड- म्यूचुअल फंड के अंर्तगत जन साधारण के निवेश
योग्य धन को उनकी मर्जी पर बेहतर
अवसरों वाली जगहों पर प्रयोग किया जाता है।
सावधि ऋण- वे ऋण, जिसके भुगतान के लिए अवधि के अनुसार शर्तें
निर्धारित होती हैं। सावधि ऋण है। यह सामान्यतय:
कृषि व उद्योगों की दीर्घकालीन
आवश्यकताओं के लिए दिए जाते हैं।
मर्चेंट बैकिंग- इसके अंर्तगत औद्योगिक व वाणिज्यक
संस्थानों को विशिष्ट प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाते
हैं। मर्चेंट बैकिंग कहलाती है।
व्यक्तिगत प्रतिभूति- बैंकों द्वारा छोटे ऋणों के लिए ऋण लेने वाले
व्यक्ति को अथवा किसी तीसरे
व्यक्ति की व्यक्तिगत
प्रतिभूति या गांरटी को ही स्वीकार
किया जाता है।
नकद आरक्षी अनुपात- सभी बैंकों को कुल
जमा का का 3 सें 15 प्रतिशत आरबीआई के पास नकद
जमा रखना पड़ता है। जिसे सीआरआर कहते हैं।
▶▶▶▶▶▶GK Question Answers for SSC CGL◀◀◀◀◀◀
*****************************************


1. Which is the oldest paramilitary force in India?
(a) Indo-Tibetan Border Police (ITBP)
(b) Border Security Force (BSF)
(c) Coast Guard
(d) Assam Rifles
▶Answer: Assam Rifles

2. Which is the state with largest urban population?
(a) Kerala
(b) Goa
(c) Maharashtra
(d) West Bengal
▶Answer: Maharashtra

3. Which state covers the largest area in India?
(a) Uttar Pradesh
(b) West Bengal
(c) Goa
(d) Rajasthan
▶Answer: Rajasthan

4. Largest Mosque in India is
(a) Moti Masjid
(b) Jama Masjid
(c) Tajjul-Masajid
(d) Mecca Masjid
▶Answer: Jama Masjid

5. The largest state of India is
(a) Utter Pradesh
(b) Maharastra
(c) Rajasthan
(d) Madhay Pradesh
▶Answer: Rajasthan

6. The largest share of India's national income originates in the
(a) None of these
(b) Primary Sector
(c) Secondary Sector
(d) Teritary Sector
▶Answer: Primary Sector

7. The largest revenue in India is obtained from
(a) Direct Taxes
(b) None of these
(c) Excise Duties
(d) Sales Tax
▶Answer: Excise Duties

8. The largest Public Sector Bank in India is
(a) Indian Overseas Bank
(b) State Bank of India
(c) Central Bank
(d) Punjab National Bank
▶Answer: State Bank of India

9. Name the Indian Bank which is having the largest number of branches abroad :
(a) Bank of India
(b) Central Bank of India
(c) Indian Overseas Bank
(d) State Bank of India
▶Answer: State Bank of India

10. Which one of the following is the largest mutual fund organisation in India ?
(a) Unit Trust of India
(b) Ind Bank Mutual Fund
(c) SBI Mutual Fund
(d) GIC Mutual Fund
▶Answer: Unit Trust of India
*****************************************

चुनाव आयोग ने बुधवार को लोकसभा चुनाव से जुड़े अहम तारीखों 

का ऐलान कर दिया है. नौ चरणों में 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव 

होंगे. 16 मई को वोटों की गिनती की जाएगी

कब कहां होंगे चुनाव, सभी राज्यों की लिस्ट


1 आंध्र प्रदेश: 30 अप्रैल, 8 मई
2 अरुणाचल प्रदेश: 9 अप्रैल
3 असम: 7, 12 और 24 अप्रैल
4 बिहार: 10,17,24, 30 अप्रैल, 7 मई, 12 मई
5 छत्तीसगढ़: 10, 17, 24 अप्रैल
6 गोवा: 17 अप्रैल
7 गुजरात: 30 अप्रैल
8 हरियाणा: 10 अप्रैल
9 हिमाचल प्रदेश: 7 मई
10 जम्मू कश्मीर: 10, 17, 24, 30 अप्रैल, 7 मई
11 झारखंड: 10, 17, 24 अप्रैल
12 कर्नाटक: 17 अप्रैल
13 केरल: 10 अप्रैल
14 मध्य प्रदेश: 10, 17, 24 अप्रैल
15 महाराष्ट्र: 10, 17, 24 अप्रैल
16 मणिपुर: 9, 17 अप्रैल
17 मेघालय: 9 अप्रैल
18 मिजोरम: 9 अप्रैल
19 नागालैंड: 9 अप्रैल
20 ओडिशा: 10, 17 अप्रैल
21 पंजाब: 30 अप्रैल
22 राजस्थान: 17, 24 अप्रैल
23 सिक्किम: 12 अप्रैल
24 तमिलनाडु: 24 अप्रैल
25 त्रिपुरा: 7, 12 अप्रैल
26 उत्तर प्रदेश: 10, 17, 24, 30 अप्रैल, 7, 12 मई
27 उत्तराखंड: 7 मई
28 वेस्ट बंगाल: 17, 24, 30 अप्रैल, 7, 12 मई

केंद्र शासित प्रदेश में कब होंगे चुनाव
1 अंडमान निकोबार: 10 अप्रैल
2 चंडीगढ़: 10 अप्रैल
3 दादरा नगर हवेली: 30 अप्रैल
4 दमन दीव: 30 अप्रैल
5 लक्षद्वीप: 10 अप्रैल
6 दिल्ली: 10 अप्रैल
7 पुद्दुचेरी: 24 अप्रैल
*****************

▶▶▶▶▶▶ Latest Committees In India ◀◀◀◀◀◀


1. Committee Set Up On Uttarakhand Floods : The committee will be headed by AK Ganju (Chairman, Ganga Flood Control committeesCommission, Patna).

2. J.S. Mathur committee : To revise Newspaper Advertisement Rates.

3. K. Ratna Prabha : Committee on indecent depiction of women in media.

4. Mukul Mudgal Committee: looking into US giant Walmart’s lobbying activities to enter India

5.Mukul Mudgal Committee: to look at process of film clearance.

6. MBN Rao Committee: to prepare the blueprint of India’s first women’s bank

7. S.K. Srivastava Committee: to formulate a policy on public-private partnership model to raise coal output.

8. K M Chandrasekhar Committee –for rationalization of foreign investment norms

9. Arvind Mayaram Committee –for giving clear definitions to Foreign Direct Investment (FDI) and Foreign Institutional Investment (FII)

10. Janakiraman Committee – To investigate the security transactions of the bank

11. M.S. Ahluwalia committee – to evaluate aspects related to set up of Nalanda University

12. Sitakant Mahapatra committee- for inclusion of Bhojpuri language in eighth schedule of constitution

13. N. R. Narayana Murthy committee – for evaluation of corporate sector participation in Higher Education.

14. C Rangarajan committee – for poverty scale estimates in the country

15. M.B. Shah committee – for inspection of illegal mining activities

16. N. Rangachary committee – to examine taxation policies for I.T. sector

17. Parthasarathi Shome committee – implementation of GAAR (General Anti Avoidance Rule).

18. Deepak Parekh committee – for Financing Infrastructure sector

19. Naresh Chandra committee – 14 member task force on security issues

20. Bhandari Committee – Reconstruction of RRBs

21. R.S. Gujral Committee – suggest measures to boost MSME exports.
*****************************************

Tuesday, March 4, 2014


1. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
— 8 मार्च

2. भारत रत्न से सम्मानित अब तक की पाँचों महिलाओं का नाम बताएं?
— इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा, अरूणा आसफ अली, एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी, लता मंगेशकर

3. 1884 में विश्व के प्रथम राष्ट्र के रूप में महिलाओं को वोट का अधिकार दिया?
— न्यूजीलैण्ड

4. राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
— 24 जनवरी

5. राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना कब की गई थी?
— मार्च 1992 में

6. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा किस वर्ष को अन्तर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के रूप में मनाया गया?
— 1975 में

7. विश्व की वह प्रथम महिला खिलाड़ी जिसने 9 (नौ) बार विम्बलडन टेनिस चैमिपनशिप का एकल खिताब जीता?
— मार्टिना नवरातिलोवा

8. भारत की महान सुपुत्री के नाम से कौन जानी जाती है?
— मदर टेरेसा

9. किस देश में बेटी राष्ट्रपति और माँ प्रधानमंत्री थीं?
— श्रीलंका

10. देश का पहला महिला रोजगार कार्यालय कहाँ खुला?
— जयपुर में

11. स्त्री शिक्षा हेतु आधिकारिक प्रयास पहली बार कब हुए?
— 1854 के चार्ल्सबुड डिस्पैच में

12. सुभाषचन्द्र बोस ने किस नाम से महिलाओं की एक सैन्य टुकड़ी का भी गठन किया था?
— रानी झाँसी रेजीमेंट

13. भारत सरकार द्वारा ‘महिला अधिकारिता वर्ष’ कब मनाया गया?
— वर्ष 2001 में

14. संसद में महिलाओं की भागीदारी के मामले में विश्व में किस देश का प्रथम स्थान हैं?
— स्वीडन

15. विश्व सुन्दरी (Miss world) खिताब प्राप्त करने वाली भारतीय युवतियाँ हैं
— रीता फॉरिया (1966), ऐश्वर्या राय (1994), डायना हेडेन, (1997), युक्तामुखी (1999), प्रियंका चौपड़ा (2000)

शेयर करो दोस्तों .......

शेयर करोगे, तभी तो पड़ेगा इंडिया....!
जब पड़ेगा इंडिया, तभी बढेगा इंडिया ...!!

1. The first Indian who got the Nobel Prize for physics?
Answer: Dr. C.V. Raman

2. The first Chief Election Commissioner of India?
Answer: Sukumar Sen

3. First official census conducted in India on?
Answer: 1872

4. First woman chief election commissioner of India?
Answer: V.S. Ramadevi

5. Indian state with the largest area under forest is:
Answer: Madhya Pradesh

6. Largest Zoo in India is at:
Answer: Calcutta

7. Gir Forest in India is in:
Answer: Gujarat

8. Which is known as the “Heart and Soul” of the Indian Constitution?
Answer: Right to constitutional remedy

9. The person who gave the call “Dilli Chalo”:
Answer: Subhash Chandra Bose

10. The first Indian postage was released in:
COMPLETE STUDENT ZONE***
this page is very useful for all ....
https://www.facebook.com/saidraja.chandankumar/likes
***PLEASE DO'NT POST ABUSIVE , UNUSABLE OR PORN TYPE POST*** PLEASE REPORT ME I WILL BAN THAT PERSON....

ONLINE PREPARATION...AND OTHER THINGS TO KNOW ...LIKE LATEST NOTIFICATION, RESULT, ADMIT CARD, EXAM DATE REMINDER ***
CLICK HERE****
http://chandan741987.blogspot.in/2013/06/govt-jobs-total-informaton.html

MAINTAIN YOUR KNOWLEDGE ABOUT***
*COMPUTER.-
http://chandan741987.blogspot.in/2013/09/computer.html
*CURRENT AFFAIRS .-
http://chandan741987.blogspot.in/2013/09/current-affairs.html
*GENERAL STUDIES.-
http://chandan741987.blogspot.in/2013/09/gs.html
*MATH.-
http://chandan741987.blogspot.in/2013/09/maths.html
*SHORT ESSAY.-
http://chandan741987.blogspot.in/2013/10/essay.html
* LATEST UPDATE.-
http://chandan741987.blogspot.in/2013/09/updates.html

Total Pageviews

Translate

Popular Posts